फगवाड़ा -शिव सेना अखंड भारत व विश्व हिंदू संघ द्वारा 4 अप्रैल को निकाली जा रही शोभायात्रा का कैलेंडर एसपी फगवाड़ा ओर एस डी एम द्वारा रिलीज किया गया इस मौके पर एस डी एम ने सभी शहर वासियों को शोभायात्रा में शामिल होने कि अपील की गई इस मौके पर शिव सेना अखंड भारत व विश्व हिंदू संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय मेहता व विश्व हिंदू संघ के जिला प्रधान रमन नेहरा शिव सेना अखंड भारत के पंजाब इंचार्ज सतपाल रल भी साथियों सहित मौजूद थे शहर वासियों से अपील करते विश्व हिंदू संघ के जिला प्रधान रमन नेहरा ने शोभायात्रा में शामिल होने कि अपील की तथा शहर की सभी धार्मिक ओर सामाजिक संस्थाओं सहित सभी गणमान्य लोगों से बढ़ चढ कर सहयोग करने की अपील कि और कहा कि शोभायात्रा के दौरान शामिल लोगों के लिए लंगर लगा कर भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करे इस मौके पर उनके साथ शिव सेना अखंड भारत के जिला चेयरमैन अमरजीत कुमार संदीप वर्मा बलबीर संगतपुर रोहित शीरा तरूण खोसला गौरी शंकर राजिंदर वर्मा सुरजीत सिंह सुरजीत राजू हैप्पी बरना और कृपाल सिंह मौजूद थे #ramnavmi
शिव सेना अखंड भारत व विश्व हिंदू संघ द्वारा 4 अप्रैल की राम नवमी शोभायात्रा का कैलेंडर SP व SDM फगवाड़ा द्वारा रिलीज किया गया
