@bharatpluslive Jalandhar Bureau
श्री एकता वेलफेयर सोसायटी,मोहल्ला नीलामहल के सोजन्या से श्री हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल (रजि) की और से हरिनाम संकीर्तन किया गया..
गुरु वंदना और वैष्णव वंदना के साथ कीर्तन की शुरुआत कुलदीप मेहता,सनी दुआ,दीपक शर्मा द्वारा की गई.
मनीष भारद्वाज और नरेंद्र कालिया ने हरे कृष्ण महामंत्र गा संकीर्तन आगे बढ़ाया..
परमजीत प्रभु,गोविंद शर्मा और विकास नागपाल ने ओम नम्हो भगवते वासुदेवाय नमः और शिव शिव शिव शंभू कीर्तन का गुणगान किया.
नीरज कोहली और दीपक शर्मा ने कृपा मयी, करुणामयी श्री राधे और जय राधे रमनबिहारी जी संकीर्तन किया और कुलदीप मेहता ने हरिकथा करते हुए कहा कि सनातन धर्म क्या हैं का सम्पूर्ण विषय बताया परमजीत जी ने राधा रमण देव जी की महिमा को गाकर सभी को भार विभोर किया,
सुभल सखा दास ने राम नाम और हरिनाम का गुणगान कर कीर्तन को विश्राम दिया..अंत में भागवत प्रसाद की व्यवस्था की गई.
इस अवसर पर एकता सोसाइटी,मौहल्ला नीलामहल के सदस्यो के अलावा कुलदीप मेहता,नीरज कोहली,सनी दुआ,मनीष भारद्वाज,दविंदर भाकरी,इंदुपति दास,नरिंदर कालिया,दीपक शर्मा,सिमरन रोन्नी (पार्षद),वरिंदर रोनी (पार्षद पति), करण कौरा, मुनीश शर्मा,जसविंदर बग्गा,गौरी कश्यप,आशु बग्गा,रोहित अरोड़ा, आशीष कुमार,यदु गौतम, मितीश चावला, मेहता जी, राजू कुमार, रोहित मट्टू, हरीश चौहान, राजू सेठी, गौतम पुरी दीपक दुग्गल, सरदार टिंकू सिंह, गगन पसरी, पुनीत चोपड़ा, दीपक धीर, आशु चढ़ा, अमित लूथरा, पंकज कुमार, रोहित सहोटा, अशोक गहलोत, विपुल गोयल,पंकिल,गौरव,विकास,जतिन,गोविंद,केशव, सरोज,पूजा,रेनू,सुमित,विक्रम,ऋचा,सपना, मोहिनी,प्रीति,वैशाली, पूनम , रोज़ी, कमला, सीता, ललिता, पूजा, सीमा रानी, नीलम, शशि,सहित मोहल्ला निवासी और कई कृष्ण भक्त उपस्थित थे.


